बहरोड़ (अलवर). किसान आंदोलन को लेकर जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन के बाद आमजन को हो रही परेशानी और वाहन चालकों के रूट डायवर्ट पर भी अधिकारियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए. आईजी एस सेगाथिर ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते वाहनों का रूट डायवर्ट करवा दिया गया है, ताकि आम जन को कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही आंदोलन में कितने वाहन है कितने आदमी है और कहां-कहां से लोग आ रहे हैं, उनकी भी जांच की जा रही है.
साथ ही आने-जाने वालों का बायोडाटा पर भी पुलिस ध्यान रख रही है. इसके बाद आईजी के द्वारा बॉर्डर पर लगे टेंटों और सभा स्थल का निरीक्षण किया गया. साथ ही इस दौरान मीडिया को दूर रखकर स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव और सीपीएम नेता अमराराम से गुप्त मीटिंग कर किसानों के आगे की रणनीति के बारे में भी जानकारी ली.