बहरोड़ (अलवर).गौ तस्कर पहलू खान हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर आईजी ने नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह के साथ पहलू खान मामले की केस फाइल के जांच बिंदुओं और खामियों पर चर्चा की. साथ ही नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. वहीं केस की सम्पूर्ण समीक्षा करने निर्देश दिए.
जयपुर IG ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी - गौतस्कर पहलू खान हत्याकांड
गौ तस्कर पहलू खान हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर आईजी ने बहरोड़ थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ को तलब करते पहलू केस की फाइल मंगवाई. उसके बाद नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह के साथ पहलू खान मामले की केस फाइल के जांच बिंदुओं और खामियों पर चर्चा की. साथ ही नीमराणा पुलिस थाने का निरीक्षण किया.
IG took information in pehlu kha case, आईजी ने पहलू कांड मामले में ली जानकारी
यह भी पढ़ेंः देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर
आईजी ने कहा कि उन्होंने सरकार के निर्देश पर पहलू खान मामले में अलवर के कोर्ट से आरोपियों के बरी होने के बाद पुलिस जांच पर उठे सवालों के सम्बंध में नीमराणा एएसपी और बहरोड़ थानाधिकारी से मामले मे विस्तृत चर्चा की. इस दौरान आईजी ने नीमराणा थाने का निरीक्षण भी किया. वहीं क्राइम को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक करते क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए.
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:56 AM IST