बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर जागुवाश चौक पर शनिवार शाम को कार को बचाने के चक्कर में बराबर चल रहे कंटेनर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बहरोड़ हाइवे पर सड़क हादसे के बाद लगा 8 किलोमीटर तक लम्बा जाम - 8 किलोमीटर तक लम्बा जाम
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर शनिवार शाम को करीब 8 किलोमीटर लम्बा जाम लग (Jaipur Delhi Highway jam at Alwar after accident) गया. दूर तक वाहनों की कतार नजर आई. जानकारी के अनुसार एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी. इसके चलते जाम लग गया.
![बहरोड़ हाइवे पर सड़क हादसे के बाद लगा 8 किलोमीटर तक लम्बा जाम Jaipur Delhi Highway jam at Alwar after accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17302150-1092-17302150-1671892102417.jpg)
इस हादसे के चलते हाइवे पर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग (8 kms jam in Alwar on highway) गया. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि शनिवार शाम को जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने आगे चल रही कंटेनर में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया. पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने में लगा है. लेकिन वाहन चालकों के वाहनों को आड़े-तिरछे खड़े करने के बाद जाम की स्थिति बन गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ओवरटेक करते समय यह हादसा हो गया. घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:सैनी समाज के लोगों ने भेरूघाट में लगाया जाम, यात्री हुए परेशान