अलवर. जिले के बगड़ तिराहा पुलिस थाने के अंतर्गत बगड़ मेव गांव में 26 जनवरी को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने आज 28 जनों को गिरफ्तार किया जबकि करीब एक दर्जन लोग फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर 28 जनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. धारा 151 की जमानत के बाद पुलिस रिहा होते ही दोबारा इनको गिरफ्तार कर जेल ले आई.
बगड़ तिराहा थानाधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि एक पक्ष से साबिर, वाजिब खां, सद्दाम, इमरान खां, असर खां, आबिद, मुश्ताक, अलताब खां, सुबेदीन, खुर्शीद खां तो दूसरे पक्ष के लोगों में शहजाद, शौकत, आजाद, अकबर खां, सुभान, रफीक, असलूफ, सद्दाम हुसैन, हक्कू, राहुल, साहुन, निजामुद्दीन को गिरफ्तर किया है. इसके साथ ही मुकीम, आबिद, सलेम, अजिय, आलीम, यूनुस को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें.डकैत केशव गुर्जर का भाई और साथी गिरफ्तार, 2 बंदूक और कारतूस बरामद
थाना प्रभारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि 26 जनवरी को बगड़ मेव में एक महिला से बदसलूकी के मामले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद दोनों पक्ष के 28 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई. परस्पर हुए मुकदमे में जमानत मिलते ही आज सभी 28 आरोपियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से खूनी संघर्ष के मामले में उनको जेल भेज दिया गया. हालांकि इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
दोनों पक्षों में थाने में हुआ समझौता:बगड़ तिराहा थाने में बगड़ मेव गांव के दोनों पक्षों के बीच पंच पटलों ने करीब दो घंटे चली मीटिंग में समझौता कराया. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने भविष्य में झगड़ा नहीं करने को लेकर लिखित समझौता पेश किया.