अलवर.राजस्थान के डीजी जेल एनआरके रेड्डी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलवर जेल राजस्थान की अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है. यहां का स्टाफ और अधिकारी अच्छे हैं. जेल का भवन करीब डेढ़ सौ साल पुराना है. भवन को मेंटेनेंस कार्य की आवश्यकता है, हालांकि कारागार में अभी रख रखाव का कार्य चल रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की जेल में बंदियों को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम चल रहा है. अलवर के केंद्रीय कारागार में भी इस तरह की योजना चल रही है. जेल में बंदियों को दक्षता में सक्षम बनाने के लिए टेलरिंग और कॉल वेटिंग का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि अलवर जेल में फिनायल प्रोडक्ट का काम शुरू हो चुका है.
जिसके तहत सबसे पहले राजस्थान की सभी जेलों में फिनायल भेजी जाएगी. जिसके बाद लोकल पुलिस और निगम के माध्यम से फिनायल भेजा जाएगा. इससे बंदियों को पैसे मिलेंगे और उनके परिवार का खर्चा चल सकेगा. उन्होंने बताया कि अलवर जेल में मसाला यूनिट खोली जाएगी, जिसमें उत्तम श्रेणी के मसाले तैयार किए जाएंगे.