अलवर.लंबे समय से आईपीएल में सट्टे की शिकायतें मिल रही थी. इस पर बहरोड़ पुलिस ने विशेष सूचना पर ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास एक करोड़ 26 हजार रुपए का सट्टा पकड़ा गया है. बहरोड़ पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 11 मोबाइल फोन, एक टीवी और एक कार सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी धर्मचंद सैनी, बड़ौद गांव का रहने वाला है. पुलिस से बचने के लिए धर्मचंद अपने खेत में सट्टा चला रहा था. पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में अनिल और श्याम लाल को भी गिरफ्तार किया है.
IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार - police
आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. अलवर में पुलिस सट्टेबाजों पर आए दिन कार्रवाई कर गिरोह की धरपकड़ कर रही है.
![IPL पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3086871-thumbnail-3x2-dwesf.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज
अलवर में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 1320 रुपए, एक गाड़ी, एक लैपटॉप, एक टीवी और 11 मोबाइल फोन सहित कई उपकरण बरामद किए हैं. इनके पास से पुलिस ने करोड़ों रुपए का हिसाब बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि अलवर में लंबे समय से सट्टे का कारोबार चल रहा है. कई जगह पर बड़े सटोरिए पकड़े जा चुके हैं. पुलिस विशेष कार्रवाई करते हुए इस समय सट्टेबाजों पर नजर रखी हुई है.