बहरोड़ (अलवर). जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बहरोड़ कस्बे में भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा के नेतृत्व में कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
बिना मास्क के लोगों के काटे चालान कस्बे में थानाधिकारी विनोद सांखला के साथ मौजूद पुलिस और नगर पालिका का कर्मचारियों के द्वारा बिना मास्क और भीड़-भाड़ एकत्रित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक कुल 150 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं.
बाजारों में भी दुकानदारों को बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने पर चालान देना होगा. पुलिस ने कस्बे में अभियान को और तेज कर दिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बहरोड़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बहरोड़ क्षेत्र कोरोना का एपी सेंटर बनता जा रहा है. इसे देखते हुए एसडीएम और पुलिस प्रसासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है.
पढ़ें:CM गहलोत का बड़ा फैसला, लोगों से 1 महीने व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलेंगे
बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बहरोड़ में अचानक कोरोना संक्रमण की गति बढ़ गई और मरीजों की तादात बढ़ने के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब चालानी कार्रवाई शुरू की गई है. जो लगातार जारी रहेगी और गांवो में भी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है इसके बाद गांवों में भी चालान काटे जाएंगे.