राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बैंक अधिकारियों को ATM की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश - राजस्थान न्यूज

अलवर में आए दिन एटीएम लूट और उससे छेड़छाड़ की वारदातें हो रही हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने बैंक अधिकारियों को एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ATM loot in Alwar, अलवर हिंदी न्यूज
अलवर के ATM में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

By

Published : Jan 8, 2021, 2:27 PM IST

अलवर. जिले में कोहरे के दौरान एटीएम से लूटपाट और एटीएम से छेड़छाड़ की वारदातें सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एटीएम की सुरक्षा बढ़ाते हुए बैंकों को एटीएम की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए.

अलवर के ATM में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

अलवर में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा कोहरा पड़ता है. कोहरे की आड़ में एटीएम लूट और एटीएम लूट के प्रयास की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है. अलवर जिले में विभिन्न बैंकों के करीब 2500 से अधिक एटीएम है. इनमें से शहरी क्षेत्र में एटीएम पर गार्ड तैनात रहते हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम बिना गार्ड के रहते हैं. भिवाड़ी, तिजारा, बहरोड़, खुशखेड़ा क्षेत्र में एटीएम लूट की घटनाएं ज्यादा होती हैं. मौसम में हो रहे बदलाव और आए दिन होने वाली घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अलवर जिले में एटीएम को सुरक्षित रखने का फैसला लिया है. इसके तहत सभी बैंकों की एक मीटिंग बुलाई गई. जिसमें बैंक अधिकारियों को एटीएम की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें.अलवर बना मिलावटखोरों का अड्डा, जांच के नाम पर होती है खानापूर्ति

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि जिन एटीएम पर गार्ड नहीं है, उन को चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावा सभी बैंक अधिकारियों को एटीएम में लगे कैमरे ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एटीएम पर पुलिस की गश्त भी बढ़ाई गई है. रात्रि गश्त के दौरान चेतक की एटीएम पर नजर रहती है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के एटीएम पर ज्यादा नजर रखी जा रही है क्योंकि आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में एटीएम लूट के प्रयास की वारदात होती है.

उन्होंने कहा कि बैंक के लिए एटीएम सुरक्षित रहता है क्योंकि उसका इंश्योरेंस रहता है. जबकि समाज के लिए यह बड़ी घटना होती है. ऐसे में बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इन घटनाओं को करने वाली गैंग पर भी नजर रखी जा रही है. एटीएम लूटपाट की घटनाएं समाज के लिए गलत संदेश देती हैं. इसलिए पुलिस इस तरह की घटनाएं करने वाली गैंग पर भी नजर रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details