मुंडावर (अलवर). केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 'निष्ठा' कार्यक्रम लॉन्च किया है. जिसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. अलवर के मुंडावर में इसके तहत शिविर लगया गया. जिसका तीसरा चरण शनिवार को शुरू हुआ.
संदर्भ व्यक्ति रामफल यादव ने बताया कि मुण्डावर ब्लॉक में लेवल 1 और लेवल 2 के 650 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कुल 6 चरणों में होगा. हर एक बैच में 125-125 शिक्षकों को शामिल किया जा रहा है. बता दें कि मुंडावर में निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण शिविर 14 दिसंबर से आरम्भ हुआ था, जो कि 24 जनवरी तक चलेगा.