भिवाड़ी (अलवर).कंपनी मालिक ने जिस पुलिस को मदद के लिए बुलाया उसी ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए थाने में बंद कर दिया. अब पीड़ित उद्योगपति ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दरअसल, भिवाड़ी में में एक उधोगपति ने श्रमिकों से मामूली विवाद होने पर पुलिस को सूचना दी थी. ऐसा आरोप है कि सूचना के कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी में तीन पुलिसकर्मी उद्योग इकाई पहुंचे और वहां जमकर उत्पात मचाया. उसके बाद उद्योगपति को गिरेबान पकड़कर खींचते हुए गाड़ी तक लाए और पीछे से लात मारते हुए श्रमिकों के सामने अभद्रता पूर्वक गाली-गलौज करते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने में बंद कर दिया.
सीसीटीवी फूटेज को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो पुलिस से उद्योगपति का कोई पूर्व का विवाद हो या कोई पुरानी टिस. घटना में उद्योगपति प्रवीण गोयल इतना सहम गया की वह विरोध में शिकायत तक दर्ज कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा. उद्योगपति ने बताया कि उनके साथ मारपीट करते हुए पुलिस के एक कांस्टेबल जिसका नाम रविन्द्र बताया जा रहा है, जिसने लज्जित किया, मारपीट की व जान से मारने की धमकी देते हुए थाने में ले जाकर बैठा दिया. जिसके बाद से पीड़ित उद्योगपति प्रवीण गोयल बेहद डरा हुआ है व अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. जिसको लेकर पीड़ित उद्योगपति ने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक व राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री तक से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थना की है. हालांकि, आरोपी पुलिसकर्मियों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.