राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोड सुरक्षा नियमों के बारे में दी गई जानकारी - Street theater organized in Alwar

रामगढ़ में परिवहन विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और लोगों को रोड सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है.

Road safety month,  Street theater organized in Alwar
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोड सुरक्षा नियमों के बारे में दी गई जानकारी

By

Published : Jan 28, 2021, 10:59 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार गाम्य विकास संस्थान की ओर से गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को रोड सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोड सुरक्षा नियमों के बारे में दी गई जानकारी

साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया कि बाइक पर हमेशा हेलमेट लगाकर चले, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाए, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर नहीं बैठे, वाहन पर चलते वक्त मोबाइल फोन से बात नहीं करे, वाहन चलाते वक्त हमेशा सीट बेल्ट लगा कर चले आदि नियमों की जानकारी नाटक के माध्यम से दी गई.

पढ़ें-अलवरः शाहजहांपुर में कृषि कानूनों का विरोध कर रही महाराष्ट्र की सीताबाई कडवी की ठंड से मौत, जयपुर में चल रहा था इलाज

यातायात विभाग के अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि यातायात विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक तहसील पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों को लोगों में समझाया जा रहा है. बता दें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details