राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी और मेवात में विकास दुबे के छुपने की सूचना, पुलिस पूरी तरह मुस्तैद - Police ready in Bhiwadi

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार को पुलिस हाई अलर्ट पर रही, जिसका कारण है 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर विकास दुबे. जिसकी लोकेशन राजस्थान और हरियाणा की सीमा के आसपास मेवात क्षेत्र में होने की सूचना थी.

Rajasthan Police on high alert, Vikas Dubey is in Rajasthan
भिवाड़ी और मेवात में विकास दुबे के होने की सूचना

By

Published : Jul 8, 2020, 7:11 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में हरियाणा से लगते हुए सभी नाकों पर बुधवार दोपहर बाद पुलिस मुस्तैद नजर आई. जिसका मुख्य कारण है उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर विकास दुबे. जिसकी लोकेशन राजस्थान और हरियाणा की सीमा के आसपास मेवात क्षेत्र में होने की सूचना थी.

भिवाड़ी और मेवात में विकास दुबे के होने की सूचना

जिसे लेकर राजस्थान में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस ने भिवाड़ी में हरियाणा की ओर से राजस्थान में प्रवेश करने वाला मुख्य द्वार यानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर बुलेट प्रूफ जैकेट में राजस्थान पुलिस के ब्लैक कमांडोज को लगाया गया है. गैंगस्टर विकास दुबे की भिवाड़ी और मेवात क्षेत्र में होने की सूचना इंटेलिजेंस को जरूर मिल रही थी, लेकिन अब तक इस बात की किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पढ़ें-अलवर-मेवात में शरण ले सकता है UP का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे

वहीं, नाकेबंदी और पुलिस की मुस्तैदी को लेकर फूलबाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है. संदिग्धों की गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही इस प्रकार का कोई भी संदिग्ध बदमाश अगर नजर आता है या उनके आने की सूचना मिलती है तो पुलिस पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि पुलिस किसी भी इस तरह के इनपुट को लेकर पूरी तरह से तैयार है. वहीं, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बुधवार को ही अपना कार्यभार संभाला है.

भरतपुर में प्रवेश कर सकता है विकास दुबे!

उत्तर प्रदेश मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे के फरार होने के बाद अब भरतपुर पुलिस भी मुस्तैद हो गई है. दरअसल, यूपी के बॉर्डर से राजस्थान का भरतपुर जिला सटा हुआ है. जिसके चलते पुलिस को अलर्ट रहने और बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ अच्छे हथियारों से लैस होने के निर्देश जारी किए गए हैं. क्योंकि, यूपी में वारदात को अंजाम देने के बाद अक्सर अपराधी यहां आकर छुप जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details