बानसूर (अलवर).बानसूर क्षेत्र के ग्राम रामपुर में सोमवार को प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने शिविर का उद्घाटन किया. मंत्री ने प्रत्येक विभागों की 23 स्टालों का निरीक्षण कर उनसे जानकारी ली और आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शिविर के दौरान मंत्री ने लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन सौंपे.
शिविर के दौरान पानी की समस्या को लेकर कस्बे की एक दर्जन के करीब गुस्साई महिलाएं पहुंची और उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का घेराव कर नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की मांग की. महिलाओं ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम रामपुर में विगत दिनों से ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. मंत्री ने मौके पर पीएचडी सहायक अभियंता को बुलाकर जानकारी ली.
पढ़ेंःगहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह
उद्योग मंत्री ने बताया कि ग्राम रामपुर में पानी के लिए दो बोरिंग स्वीकृत की गई है. जिसमें एक बोरिंग में पर्याप्त पानी हो गया है. जिस मोहल्ले गलियों में पानी नहीं आ रहा. उनको उसी लाइन से जोड़ा जाएगा और पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा. शीघ्र ही दूसरी बोरिंग को भी शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे पेयजल की समस्या नहीं रहेगी. उद्योग मंत्री ने बताया कि पहले भी 7 से 8 बोरिंग करवाई जा चुकी है, लेकिन पानी नहीं हो पाया. वहीं मौके पर एक दिव्यांग का सर्टिफिकेट नहीं बना. इस पर मंत्री ने फोन पर वार्ता कर उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सर्टिफिकेट बनवाया.