बहरोड. जिले के आनंदपुरा में 10 सितंबर से शुरू हो रही भारतीय सेना की भर्ती को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम (Agniveers Recruitment in Behror) किए हैं. इस रैली में करीब 67000 युवा भाग ले रहे हैं. अलवर, भरतपुर और धौलपुर के युवाओं के बिजली, पानी, यातायात के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों को जिला कलेक्टर के निर्देश पर तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए थे. इसको लेकर अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी है.
बहरोड़ के अनंतपुरा में बने सीआईएसफ सेंटर में गुरुवार को जिला कलेक्टर की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. करीब 21 साल बाद बहरोड़ में सेना की भर्ती हो रही है. इसको लेकर युवा काफी उत्साहित हैं. उपखंड अधिकारी सचिन यादव ने बताया कि 10 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाली सेना भर्ती के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. इस रैली में अलवर, भरतपुर और धौलपुर के करीब 67000 युवा भाग ले रहे हैं. इनकी रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है.