राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, भाजपा ने जारी किया आवेदन पत्र - Applicants criminal record

अलवर जिले में दिवाली के जाते ही निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. जिससे पूरे प्रदेश की निगाहें अब अलवर जिले पर टिकी है. जिसे लेकर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

alwar news, अलवर की खबर

By

Published : Oct 30, 2019, 3:33 AM IST

अलवर.जिले में होने वाले निकाय चुनाव पर पूरे प्रदेश की नजरें अटकी हुई है. इस चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. जिसे लेकर दिवाली के बाद से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के आवेदन को लेकर काफी सजग हो गई है.

निकाय चुनाव को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू

दरअसल, राजनीति के लिहाज से अलवर को प्रदेश का प्रमुख गढ़ समझा जाता है. बता दें कि भाजपा की तरफ से आवेदन फार्म निकाले जा चुके हैं. भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए आवेदकों को भाजपा कार्यालय से एक फॉर्म लेकर 30 नवंबर तक उसे भरकर जमा करना होगा. वहीं, उसके बाद सर्वे के आधार पर टिकट बांटा जाएगा.

पढ़ें- अलवरः रामगढ़ में अंजुमन शिक्षा समिति द्वारा मुस्लिम समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

बता दें कि सर्वे के लिए भाजपा की ओर से वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है. जिसमें अलवर शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका, जिला मंत्री अशोक गुप्ता, डॉ अशोक पाठक, घनश्याम गुर्जर, सुरेश यादव, घासीराम गुप्ता, केजी खंडेलवाल, अशोक खनना सहित कई लोगों को शामिल किया गया है. टिकट देते समय आवेदकों का आपराधिक रिकॉर्ड और उनके बच्चों की संख्या पर भी ध्यान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details