बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के श्यामपुर गांव में बनी ग्लोबस स्पिरिट शराब कंपनी में सोमवार को आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हड़कंप मचा गया. यह कार्रवाई सुबह सात बजे के करीब हुई. बताया गया कि सुबह करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी आए और कंपनी में प्रवेश कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान कंपनी के मेन गेट को बंद कर दिया गया. वहीं, अचानक हुई कार्रवाई से कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी सकते में आ गए. इस दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने न तो किसी को अंदर आने दिया और न ही किसीस को बाहर जाने दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के 50 अधिकारी और कर्मचारी सुबह आधा दर्जन के करीब गाड़ियों में सवार होकर कंपनी में पहुंचे. बताया गया कि शराब बनाने वाली कंपनी ग्लोबस स्पिरिट के हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कार्यालयों व कंपनी में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. बाते दें कि प्रदेश में बहरोड़ के श्यामपुर और सीकर के अजीतगढ़ में कंपनी स्थापित है, जहां शराब और बीयर बनाई जाती है. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ आए.