राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में 55 ब्लैक स्पॉट बन रहे काल, प्रशासन सड़क हादसे रोकने का कर रहा प्रयास - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

अलवर में सड़क हादसे (road accident in Alwar) में पिछले चार साल में करीब 1 हजार जानें चली जाती है. बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट को चिंहित करना शुरू किया है, जहां हादसे अधिक होते हैं.

Alwar news, road accident in Alwar
अलवर में 55 ब्लैक स्पॉट किए जाए चिंहिंत

By

Published : Sep 18, 2021, 10:40 PM IST

अलवर. राजस्थान में सड़क हादसे में आए दिन कई जानें चली जाती है. खास तौर पर अलवर जिले की बात करे अलवर में हर साल हजार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. ऐसे में प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.

बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट (black spot in Alwar) को चिंहिंत करना शुरू किया है, जहां हादसे अधिक होते हैं. जिले में 55 ब्लैक स्पॉट हैं. इन खतरनाक स्पॉट्स पर 2016 से लेकर 2020 तक 4 साल के दौरान कुल 1200 सड़क दुर्घटनाएं हुई. दुर्घटनाएं इतनी खतरनाक थी कि इनमें 745 लोगों की जान चली गई.

अलवर में 55 ब्लैक स्पॉट किए जाए चिंहिंत

साल 2020 में कई महीने तक काेराेना के कारण लाॅकडाउन था लेकिन लाॅकडाउन के दाैरान भी दुर्घटनाएं कम नहीं हुई. लाॅकडाउन में 2020 में जिले के अलग-अलग स्थानाें पर 615 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और इनमें 252 लाेगाें की जान गई. वहीं 420 लाेग घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं में 861 वाहन आमने-सामने हुए.

यह भी पढ़ें.सीकर सड़क हादसाः NH-52 पर पुलिया से नीचे गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पिछले दिनाें हुई यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में इन ब्लैक स्पाॅट्स की सूची आने के बाद विभाग ने इन जगहाें पर विशेष चेतावनी बाेर्ड लगवाने, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्राॅपर सिग्नल लगाने सहित कई काम शुरू कर दिए हैं. साल 2019 में 45 ऐसी जगह चिंहित हुई. जबकि 2020 में 10 ऐसे प्वाइंट पुलिस और परिवहन ने चिंहित किए हैं. इन ब्लैक स्पाॅट पर साइन बाेर्ड लगाने, ब्रेकर, रंग-पेंट सहित कई काम कराए हैं. जबकि कुछ पर अभी काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें.उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...ढाई साल की मासूम सहित 3 लोगों की मौत

पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, रीडकोर, आरएसआरडीसी सहित अन्य जिन सरकारी संस्थाओं की सड़कों पर इन प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है. इन सभी को हादसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ब्लैक स्पॉट पर एक नजर

ब्लैक स्पाॅट की सबसे ज्यादा संख्या जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे और सिकंदरा-भिवाड़ी स्टेट हाइवे 25 पर है. इस हाइवे पर सबसे ज्यादा 32 ब्लैक स्पाॅट हैं. यह स्टेट हाइवे भिवाड़ी से सिंकदरा तक जाता है. इस पर किशनगढ़बास के चामराेदा से लेकर भिंडूसी, कलसाड़ा, सुमेल, राजगढ़ राेड पर सबसे ज्यादा ब्लैक स्पाॅट हैं. इसके बाद स्टेट हाइवे 14 है. इस पर 14 ब्लैक स्पाॅट हैं. इसमें बर्ड़ाेद से लेकर लाेहिया का तिबारा, बगड़मेव तिराया, बगड़ तिराया, हनुमान सर्किल सहित कई क्षेत्र शामिल हैं. जिले के स्टेट हाइवे 52 पर 4 और नेशनल हाइवे 248 और नेशनल हाइवे 8 पर 2-2 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं.

अलवर जिले में चल रहा है काम

30 पर साइन बोर्ड डिवाइडर, स्पीड, ब्रेकर सहित अन्य यातायात नियमों के अनुसार हादसे रोकने के लिए सड़कों पर सुधार किए गए हैं. अब भी 12 स्पोर्ट बचे हुए हैं. जिन पर सुधार होना बाकी है. इसमें 2 एनएचएआई और 10 आरएसआरडीसी के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details