अलवर. राजस्थान में सड़क हादसे में आए दिन कई जानें चली जाती है. खास तौर पर अलवर जिले की बात करे अलवर में हर साल हजार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. ऐसे में प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.
बढ़ते सड़क हादसे को देखते हुए प्रशासन ने ब्लैक स्पॉट (black spot in Alwar) को चिंहिंत करना शुरू किया है, जहां हादसे अधिक होते हैं. जिले में 55 ब्लैक स्पॉट हैं. इन खतरनाक स्पॉट्स पर 2016 से लेकर 2020 तक 4 साल के दौरान कुल 1200 सड़क दुर्घटनाएं हुई. दुर्घटनाएं इतनी खतरनाक थी कि इनमें 745 लोगों की जान चली गई.
साल 2020 में कई महीने तक काेराेना के कारण लाॅकडाउन था लेकिन लाॅकडाउन के दाैरान भी दुर्घटनाएं कम नहीं हुई. लाॅकडाउन में 2020 में जिले के अलग-अलग स्थानाें पर 615 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और इनमें 252 लाेगाें की जान गई. वहीं 420 लाेग घायल हुए. सड़क दुर्घटनाओं में 861 वाहन आमने-सामने हुए.
यह भी पढ़ें.सीकर सड़क हादसाः NH-52 पर पुलिया से नीचे गिरी कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
पिछले दिनाें हुई यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में इन ब्लैक स्पाॅट्स की सूची आने के बाद विभाग ने इन जगहाें पर विशेष चेतावनी बाेर्ड लगवाने, दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्राॅपर सिग्नल लगाने सहित कई काम शुरू कर दिए हैं. साल 2019 में 45 ऐसी जगह चिंहित हुई. जबकि 2020 में 10 ऐसे प्वाइंट पुलिस और परिवहन ने चिंहित किए हैं. इन ब्लैक स्पाॅट पर साइन बाेर्ड लगाने, ब्रेकर, रंग-पेंट सहित कई काम कराए हैं. जबकि कुछ पर अभी काम चल रहा है.