राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सड़क हादसे में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत, 21 घायल 6 की हालत गंभीर - bansur area

अलवर के बानसूर क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हैं, जिनमें से 6 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

सड़क हादसे में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत

By

Published : Apr 12, 2019, 4:44 PM IST

अलवर.बानसूर क्षेत्र के रायली गांव में शुक्रवार को 25 से अधिक लोगों को ले जा रही एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. बता दें कि इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको जयपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में जारी है.

अलवर में हुए सड़क हादसे में एक ही गांव के 5 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक बानसूर क्षेत्र के हरसोरा थाना अंतर्गत रायली गांव के लोग एक पिकअप में किसी की मृत्यु होने पर उसके शोकसभा में शामिल होने उसके गांव जा रहे थे. ऐसे में कोटपूतली के पनियाला थाना क्षेत्र में अचानक पिकअप ओवरलोड होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पिकअप में कुल 27 लोग बैठे हुए थे.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिकअप ओवरलोड थी और वह उसकी गति भी तेज थी. इसीलिए अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग पिकअप के नीचे दब गए.

घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को पिकअप के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. वही घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. एक ही गांव के 6 लोगों की मौत होने के चलते गांव में शोक का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details