अलवर.बानसूर क्षेत्र के रायली गांव में शुक्रवार को 25 से अधिक लोगों को ले जा रही एक पिकअप गाड़ी पलट गई. इस दौरान 5 लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. बता दें कि इनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको जयपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल में जारी है.
जानकारी के मुताबिक बानसूर क्षेत्र के हरसोरा थाना अंतर्गत रायली गांव के लोग एक पिकअप में किसी की मृत्यु होने पर उसके शोकसभा में शामिल होने उसके गांव जा रहे थे. ऐसे में कोटपूतली के पनियाला थाना क्षेत्र में अचानक पिकअप ओवरलोड होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया. इस दौरान तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पिकअप में कुल 27 लोग बैठे हुए थे.