रामगढ़ (अलवर).जिले में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां रमजान के महीने में भी लगातार गोवध की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के फाहरी के बास से सामने आया है.
गोकशी का एक और मामला आया सामने यहां कुएं में गोमांस ओर गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविन्दगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंःअलवर: गोविंदगढ़ क्षेत्र में मिला कोरोना केस, अस्पताल में कार्यरत कंपाउंडर पॉजिटिव
पशु चिकित्सक प्रेम सिंह मीणा का कहना है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस के द्वारा सूचना मिली की फाहरी का बास में गोवंश के अवशेष बरामद हुए हैं. मौके पर पहुंचने पर देखा कि कुछ अवशेष कुएं में पड़े हुए हैं. जिन्हें टीम के द्वारा बाहर निकाला गया और उनका परीक्षण किया गया. परीक्षण में वे गोवंश के अवशेष प्राप्त हुए. अवशेषों में गाय का शेर खाल के साथ प्राप्त हुआ है, जो कि देखने पर प्रतीत हो रहा है कि लगभग 24 घंटे ही पुराना है.
स्थानीय लोगों का कहना है फाहरी गांव में रमजान के मौके पर बीते दिन शाम को घर-घर में गोमांस बांटा गया था. स्थानीय लोगों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि यह वही गांव है जहां गो तस्कर उमर खान की गोरक्षकों ने हत्या कर दी थी. उमर खान की मॉब लिंचिंग के बाद फाहरी गांव चर्चाओं में रहा था.