राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ITI छात्र हत्या मामले में पुलिस ने एक को दबोचा, 1 की तलाश जारी - जनता कॉलोनी

अलवर में आईटीआई छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलसि ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा नाबालिग आरोपी अभी फरार है.

ITI छात्र हत्या मामले में पुलिस ने एक को दबोचा

By

Published : Jun 24, 2019, 6:34 PM IST

अलवर.एनईबी थाना क्षेत्र में ITI छात्र राहुल प्रजापत हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. छात्र की हत्या सतनाम और उसके एक नाबालिग दोस्त ने चोरी के मामले में उन दोनों का नाम पुलिस को बताने की वजह से नाराज होकर किए थे. राहुल के गले में शर्ट का फंदा डालकर हत्या की थी. पुलिस ने सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मृतक का पर्स और मोबाइल बरामद किया. दूसरे नाबालिग आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी सतनाम सिंह ने बताया कि राहुल से उसे जान का खतरा महसूस हो रहा था. इसलिए उन्होंने राहुल को खेल मैदान में बुलाकर उसको शराब पिलाई. इसके बाद वह और उसके दोस्त ने गला घोटकर राहुल की हत्या कर दी. राहुल आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था और तीन बहनों का इकलौता भाई था. आरोपी ने बताया कि राहुल आसपास के क्षेत्र में चोरियां करता था. साथ ही राहुल के बदमाशों से संपर्क होने के आरोपी अपने ऊपर खतरा महसूस कर रहा था. इसी के चलते राहुल की हत्या की.

अलवर में ITI छात्र हत्या मामले में पुलिस ने एक को दबोचा

एनईबी थाना अधिकारी ने बताया कि अलवर की जनता कॉलोनी निवासी राहुल प्रजापत का शव मिलने के बाद हत्यारों की तलाश में तीन टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने संदिग्ध सतनाम सिंह उर्फ कमली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही घटना में एक अन्य नाबालिग के शामिल होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details