अलवर. नीमराणा थाने के कोलीला जोगा गांव में गुरुवार रात को पांच से अधिक बदमाश एक बिल्डर की साइट से पाइप और सरिया चुरा रहे थे. इस दौरान ठेकेदार ने उनको देख लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने ठेकेदार और उसके साथी को पीट पीटकर घायल कर दिया. जिसके बाद ठेकेदार ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
अलवर : पाइप और सरिया चुराने से रोका तो चोरों ने ठेकेदार को जमकर पीटा, मामला दर्ज - नीमराणा थाना
अलवर में एक ठेकेदार को चोरों द्वारा चोरी करने पर मना करना भारी पड़ गया. दरअसल, कुछ लोग एक बिल्डर की साइट से पाइप और सरिया चुरा रहे थे. इस दौरान ठेकेदार के विरोध करने पर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घायल ठेकेदार निहाल सिंह ने बताया कि उसके साइड से रोज सामान चोरी हो रहा था. इस पर उसको कुछ लोगों पर शक हुआ. उसने रात को निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान गुरुवार रात शुभम, मनु और गोविंदा नामक युवकों को उसने को चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस पर पकड़े गए तीनों युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुलाया. उसके बाद ठेकेदार और उसके दोस्त के साथ मारपीट की.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर शुभम को हिरासत में ले लिया है. ठेकेदार निहाल सिंह हसन खा मेवात नगर अलवर का रहने वाला है. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.