राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महज 40 मिनट की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, चिकित्सालय परिसर में भरा पानी - alwar news

महज 40 मिनट की बारिश ने रामगढ़ के नगरपालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. वहीं इस बारिश से सबी नाले-नालियां उफान पड़ आ गए है. जिस कारण सड़क मार्गों पर गन्दा पानी जमा हो गया है.

अलवर न्यूज, alwar news, rain in alwar, अलवर में बारिश

By

Published : Sep 26, 2019, 1:07 PM IST

राजगढ़ (अलवर). गुरुवार को राजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में करीब 40 मिनट तेज बारिश होने के कारण सभी नाले-नालियां उफान पर आने से सड़क मार्गों पर गंदा पानी जमा हो गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश होने के कारण सभी नाले-नालियां उफान पर

नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की ओर से बारिश से पहले नाले की सफाई नहीं कराए जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. ऐसे में नाले-नालियों के उफान पर आने से सड़क मार्गों पर गंदे पानी के साथ कीचड़ जमा होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

कस्बे के रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित नाले के उफान पर आने से सड़क मार्ग पर गंदा पानी जमा हो गया है. वहीं करीब 40 मिनट की इस बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. आमतौर पर कस्बे के मुख्य नाले की सफाई बरसात से पहले हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़े: CM गहलोत ने श्रम विभाग और कौशल विकास योजनाओं की ली समीक्षा बैठक

वहीं नाले का गन्दा पानी कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में भी भर गया है. जिसके कारण चिकित्सालय में मरीजों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन मार्ग पर नाले का कीचड़ सड़क मार्ग पर जमा होने के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके अलावा कांकवाड़ी बाजार, बारलाबास, गोविन्द देवजी बाजार, कुण्ड़ मोहल्ला, आर्य समाज की गली सहित अनेक स्थानों पर पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा और कीचड सड़कों पर जमा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details