राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में बड़ों की नासमझी, हथियारों से हमले में 1 की मौत 7 घायल

अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में बच्चों के बीच हुआ मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों के लोग आमने सामने हो गए. इस घटना में दोंनों पक्षों ने एक दूसरे पर हथियारों से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही सात लोग गभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है.

हथियारों से हमले में 1 की मौत 7 घायल

By

Published : Jun 18, 2019, 10:14 PM IST

अलवर.रामगढ़ क्षेत्र के गुर्जरपुर गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए, जिनका राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामली सी बात पर झगड़े में एक की मौत सात लोग घायल

जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्जरपुर में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुए झगड़े में बंसी राम और रामप्रसाद सिसोदिया पक्ष में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में बंसी राम की हत्या हो गई. जबकि सात अन्य घायल हो गए.

वहीं घायल पक्ष के किरोड़ी सैनी ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व उनके परिवार के बच्चों से रामप्रसाद के बच्चों से कहासुनी हो गई थी. इस बात से रंजिश रखते हुए सोमवार शाम जब उनका भांजा ट्रैक्टर लेकर जा रहा था तो रामप्रसाद सिसोदिया पक्ष के लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया. झगड़े की सुनकर जब उसके परिवार के लोग वहां पहुंचे तो रामप्रसाद, सुतली, प्रकाश, पप्पू, करण सहित पूरे परिवार के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठी, फर्सी और कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियारों से मारपीट शुरू कर दी.

झगड़े में उनके ताऊ बंसी राम की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. जबकि परिवार के हुकम चंद सैनी, दुलीचंद, श्रीचंद, सुरेंद्र, गणपत राम, चरण, नंदू घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते सभी घायलों को सामान्य चिकित्सालय रेफर कर दिया. वहीं झगड़े की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर झगड़े को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details