भिवाड़ी (अलवर). जिले के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 3 में एक स्कूल संचालक से तीन अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े स्विफ्ट डिजायर कार छीन ली. पीड़ित स्कूल संचालक संदीप ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में 50 हजार रुपये रखकर एक दूसरी गाड़ी की एनओसी के लिए निकल रहा था कि किसी काम से स्कूल के बाहर रुका. तभी तीन बदमाश आए और डरा-धमकाकर कार लूटकर फरार हो गए.
अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद, स्कूल संचालक से दिनदहाड़े लूटी कार - भिवाड़ी में लूट
अलवर के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 3 में अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल संचालक से दिनदहाड़े कार लूट ली. पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल संचालक से लूटी कार
पढ़ें- नागौरः आनंदपाल गैंग के बदमाशों को पनाह देने वाला आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार
घटना की सूचना पर यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जानकारी ली. भिवाड़ी की आपराधिक घटनाओं में यह दूसरी बड़ी घटना है. वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस घटना को लेकर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.