राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर मंडी में कश्मीर के सेब और महाराष्ट्र के अनार की आवक हुई शुरू - kashmir apple

अलवर मंडी में इन दिनों कश्मीर के सेब और महाराष्ट्र के अनार की आवक शुरू हो चुकी है. व्यापारी और लोग इन्हें खासा पसंद कर रहे हैं, तो वहीं बीते सालों की तुलना में इस बार फलों के दाम ज्यादा है. इसका मुख्य कारण बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को माना जा सकता है.

Arrival of fruit starts in Alwar mandi, kashmir apple, alwar news, कश्मीर सेब, अलवर न्यूज

By

Published : Sep 26, 2019, 1:44 AM IST

अलवर.जिले की मंडी देश की बड़ी मंडियों में शामिल है. यहां साल भर विभिन्न राज्यों से फल और सब्जियां बिक्री के लिए आते हैं. मंडी में कश्मीर के सेब, महाराष्ट्र के अनार की आवक शुरू हो चुकी है.

अलवर मंड़ी में फल की आवक शुरु

वैसे तो हिमाचल से भी सेब अलवर से आता है. लेकिन, कश्मीर के सेब की क्वालिटी बेहतर रहती है. इसलिए लोग कश्मीर के सेब की ज्यादा डिमांड करते हैं. हालांकि, बीते साल की तुलना में इस बार फल और सब्जियों के दाम अधिक है. क्योंकि राजस्थान को छोड़कर अन्य राज्य में बाढ़ के हालात है. इसलिए फल सब्जी लाने और ले जाने में खासी दिक्कत हो रही है.

पढ़ेंःबहरोड़ पपला फरारी मामला: गिरफ्तार 10 बदमाशों को दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

अलवर मंडी में इस समय केला, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहा है. केले की होलसेल रेट 20 से 22 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चल रही है. इस तरह से पपीता 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. हिमाचल से आने वाले सेब की कीमत 30 से 50 प्रति किलो के हिसाब से होलसेल मार्केट में चल रही है. अभी चार से पांच गाड़ियां हिमाचल के सेब की अलवर मंडी में पहुंच रही है. जबकि कश्मीर की दो गाड़ी प्रतिदिन अलवर मंडी में बिक्री के लिए पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details