अलवर. थानागाजी के दुमेडा गांव में नाबालिग से फरवरी माह में हुए गैंग रेप मामले में आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं. ऐसे में आरोपी पीड़िता को धमकी देकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं. इससे परेशान परिजनों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़िता के परिजनों ने कहा कि अभी तक उनको न तो किसी तरह का मुआवजा मिला है और न ही न्याय मिला है.
अलवर : नाबालिग से गैंग रेप मामले में राजीनामा का दवा बना रहे हैं आरोपी...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - नाबालिग से रेप
थानागाजी के दुमेडा गांव में नाबालिग से बीते फरवरी माह में गैंग रेप हुआ था. मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है. इसको लेकर परिजनों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात, साथ ही जल्द से जल्द से न्याय की मांग की.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई है. इसलिए पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है. गैंग रेप पीड़िता को अभी तक समाज कल्याण विभाग से कोई सहायता भी नहीं मिल पाई है. पीड़िता के परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और पुलिस सुरक्षा की मांग की. गैंग रेप मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. पीड़िता को 50 हजार और सरकारी नौकरी देने के साथ विस्थापन की मांग किए. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर उनको न्याय नहीं मिला तो वह प्रदर्शन करेंगे.