अलवर. कोतवाली थाना पुलिस हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा थाने के अंदर 10 जुलाई को तीन युवकों को मुर्गा बनाने और उनके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. इसके विरोध में सोमवार को 'आप साथ दो सेवा समिति' की ओर से थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की.
बता दें कि पीड़ित स्कीम नंबर चार निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शादी समारोह से आ रहा था. इस दौरान नंगली सर्किल पर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और बिना वजह कोतवाली थाने ले गए. जहां हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बिना कोई कारण पूछे उनसे मुर्गा बनने को कहा गया. जब वे मुर्गा नहीं बने तो, उनसे उनकी जाति के बारे में पूछा गया.