राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अहीर भगोला में अवैध रूप से संचालित गौशाला भवन पर चला प्रशासन का पीला पंजा, गौवंश को किया शिफ्ट

अलवर के मुण्डावर में अहीर भगोला गांव में पिछले करीब छह माह से ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समस्या-समाधान प्रकोष्ठ और 181 पोर्टल पर उक्त नदी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गौशाला की शिकायत एक परिवाद के रूप में दर्ज कराई गई थी, जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेसीबी से निर्माण को तुड़वाया. प्रशासन ने गौवंश को मुन्डनवाडा खुर्द गौशाला में शिफ्ट कर दिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार, alwar news
अहीर भगोला गांव में अवैध रूप से संचालित गौशाला भवन पर चला प्रशासन का पीला पंजा

By

Published : Feb 27, 2021, 9:59 AM IST

मुण्डावर (अलवर).जिले के मुण्डावरक्षेत्र के गांव अहीर भगोला में पिछले काफी समय से अवैध रूप से नदी क्षेत्र में संचालित गौशाला पर ग्रामीणों की लगातार जिला कलेक्टर और 181 पोर्टल पर शिकायत के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन के माध्यम से गौशाला का भवन तोड़ दिया, और गौशाला में मिले करीब 50 गौवंश को गांव मुन्डनवाडाखुर्द स्थित गौशाला में शिफ्ट कर दिया. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व इसी गौशाला में आयोजित एक समारोह में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें:अजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही

तहसीलदार रोहिताश्व पारीक ने बताया कि पिछले करीब छह माह से ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समस्या-समाधान प्रकोष्ठ और 181 पोर्टल पर उक्त नदी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गौशाला की शिकायत एक परिवाद के रूप में दर्ज कराई गई थी, जिस पर जिला कलेक्टर एनएम पहाड़िया के निर्देशानुसार और एसडीएम रामसिंह राजवात के निर्देशन में एक टीम गठित कर शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से संचालित गौशाला में बने एक भवन को जेसीबी मशीन से तुड़वाया दिया और वहां मौजूद मिले करीब 50 गोवंश को मुन्डनवाडाखुर्द स्थित गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया.

वहीं इस दौरान तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नायब तहसीलदार विवेक कटारिया, थानाधिकारी मुण्डावर लक्ष्मीकांत शर्मा, थानाधिकारी ततारपुर विजय चंदेल, सुरेश यादव गिरदावर, मोहनलाल गिरदावर, नरेश गिरदावर, शेरसिंह पटवारी, भूपेंद्र पटवारी, दीपेन्द्र पटवारी, बहादुर पटवारी, महेंद्र, हीरालाल, अशोक चोधरी, राजेन्द्र, प्रदीप पटवारी, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग सहित भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details