बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव लोयती के पास भूरी डूंगरी में बानसूर प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. खनन माफियाओं ने प्रशासन की मौजूदगी में कुछ दिन पहले एक युवक पर टैक्टर चढ़ा दिया था, जिससे आज भी युवक घायल अवस्था में पड़ा है. उसके बाद खनन माफिया गांव बुटेरी के एक युवक जो खान में मजदूरी का काम करता था, उसको भी मारकर गांव में पटक दिया था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन का खेल बानसूर पुलिस और बानसूर प्रशासन की देखरेख में चलता है, लेकिन खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे इनके हौसले बुलंद है.
वहीं खनन माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं और उन्होंने बानसूर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं खनन माफियाओं के ठिकानों से भारी संख्या में खाली शराब की बोतले भी मिली और अवैध खनन में उपयोग में ली जाने वाले सामान भी वहीं मिला, लेकिन बानसूर प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है. बता दें कि 2 दिन पहले जिला कलेक्टर का बानसूर दौरा था. इसी भूरी डूंगरी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था.