भिवाड़ी (अलवर). थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाभोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने फैक्ट्री से करीब कुल 10 हजार 77 कार्टन शराब जब्त की है. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी इन दिनों अवैध शराब, अमानक शराब का निर्माण और शराबबंदी वाले राज्यों में तस्करी करने वाले आरोपियों पर विशेष निगरानी रख रहे है. ऐसे में भिवाड़ी में शराब बनाने वाली निजी लाईसेंसी फैक्ट्री की गतिविधियों पर पुलिस को आशंका हुआ. जिसके बाद पुलिस मालिकों और कर्मचारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखना शुरू किया. इसी बीच गुजरात पुलिस द्वारा फैक्ट्री में हो रहे अवैध शराब निर्माण के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट प्राप्त हुआ.
इसके बाद सूचना प्राप्त के अनुसार 11 अक्टूबर 2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना भिवाड़ी को मुखबिर और थाना पंथवाडा जिला बनासकांठा गुजरात की पुलिस टीम ने सूचना दी कि फैक्ट्री से अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात और अन्य राज्यों मे भेजी जाती हैं. सूचना पर थानाधिकारी भिवाड़ी जितेन्द्र सोलंकी और महिला थाना थानाधिकारी राजेश यादव द्वारा अपनी टीमों सहित फैक्ट्री पहुंचे.