बहरोड़ (अलवर).कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत पटाखे बेचने और खरीद कर उन्हें जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार के आदेश के बाद भी अलवर के बहरोड़ में पटाखा बेचा जा रहा था.
शाहजहांपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक पटाखा के गोदाम पर छापा मारकर लाखों रुपए के पटाखे जब्त किए हैं. शाहजहांपुर थाने के ASI हनुमान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली की कस्बे के श्याम नगर में कपिल गुप्ता के घर में दीपावली पर पटाखा बेचा जा रहा है. इस पर मौके पर जाकर मामले की जांच की गई, जिसमें व्यापारी लोगों को पटाखे बेच रहा था.