अलवर.जिले में पुलिस महानिरीक्षक विपिन पांडे ने गुरुवार को पुलिस लाइन में जवानों की संपर्क सभा में भाग लिया. आइजी पांडे ने संपर्क सेवा में पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद किया वहीं जानकारी के मुताबिक पांडे जिले के दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के लिए बुधवार की शाम को अलवर पहुंचे थे.
आईजी विपिन पांडे ने किया निरीक्षण गुरुवार को पुलिस लाइन में आईजी ने परेड का निरीक्षण भी किया, इस दौरान आईजी ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उन्हें सुझाव भी दिए. पुलिस महा निरीक्षक विपिन पांडे ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण डीजे के आदेश पर हर साल राजस्थान के हर जिले में होता है.
पढ़ें:अलवर: युवक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों की समस्याओं का विस्तृत रिपोर्ट बनाया जाएगा. आईजी ने कहा कि, पिछले साल की अपेक्षा क्या संसाधन वर्तमान में पुलिस के पास उपलब्ध हैं और इसकी इन्हें कितनी आवश्यकता है इसकी रिपोर्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी. इसके अलावा मोती डूंगरी स्थित सीओ साउथ कार्यालय का निरीक्षण कर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली.
इसके बाद पुलिस अन्वेषण भवन में जिलेभर की क्राइम मीटिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आईजी ने वार्षिक निरीक्षण में पुलिस के संसाधन, कार्यप्रणाली, बिल्डिंग, हथियार ट्रेनिंग और जांच की वर्किंग सुधारने और कंट्रोल रूम की स्थिति पर जानकारी ली.
यह भी पड़ें:राजसमंद में बदला मौसम, भारी बारिश से किसानों को नुकसान
इस दौरान पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशनाराम विश्नोई, आईपीएस शैलेंद्र सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.