बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ के गोकुलपुर गांव में शनिवार की सुबह दूध डेयरी पर हुई फायरिंग और चार गाड़ियों में आग लगाने के मामले में जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर देर शाम गोकुलपुर गांव पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेकर बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन पीड़ितों को दिया.
इस दौरान भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर, एएसपी सिदान्त शर्मा, डीएसपी अतुल साहू, थाना प्रभारी जितेंद सोलंकी और जाब्ता मौजूद रहा. घटना स्थल के बाद आईजी एस सेंगाथिर बहरोड डीएसपी ऑफिस पहुंचे और सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्द से जल्द विक्रम लादेन को पकड़ा जाए.