राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के बाद IG एस सेंगाथिरपहुंचे रामगढ़ - जयपुर आईजी रेंज एस सेंगाथिर

अलवर के रामगढ़ इलाके में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में गुरुवार को जयपुर आईजी रेंज एस सेंगाथिर रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटनास्थल का जायजा लिया.

alwar news, अलवर समाचार
ष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के बाद IG पहुंचे रामगढ़

By

Published : Jun 25, 2020, 6:49 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद उसके पिता पर राजीनामा का दबाव बनाया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर उन्हें संरक्षण दिया और इसी दौरान नाबालिग के पिता की हत्या हो गई. इस मामले की जांच करने के लिए जयपुर आईजी रेंज एस सेंगाथिर ने गुरुवार को रामगढ़ का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटनास्थल का जायजा लिया.

पीड़िता के पिता की हत्या के बाद IG पहुंचे रामगढ़

पीड़ित परिवार ने आईजी एस सेंगाथिर से कहा कि रामगढ़ थाना के एसएचओ सहित पूरा स्टाफ बिका हुआ है. इसलिए उन पर निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है. वहीं, आईजी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन तो दिया साथ मे यह बात भी कही कि नाबालिग के पिता का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. इसलिए इस मामले की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

पढ़ें-अलवर: कंपनी के गार्डों ने चोर को बंधक बनाकर पीटा

आईजी के इस बयान से पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है. दरअसल, रामगढ़ थाना पुलिस ने 3 दिन बाद इस मामले को दर्ज किया था और आरोपी को शुरुआत में धारा 151 शान्तिभंग में गिरफ्तार किया था. वहीं, इस मामले के मीडिया में आने के बाद 20 जून की रात में मामला दर्ज कर आरोपी अनीश खान को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मामले में नाबालिग के बयान में कई बार दुष्कर्म की बात सामने आई, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 376 में मामला दर्ज कर लिया गया.

आईजी का कहना है कि नाबालिग 18 जून को कुएं में कूद कर सुसाइड करने की कोशिश की तो छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. अब दुष्कर्म का मामला दर्ज कर नाबालिक के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज करवाए गए है. वहीं, लड़की के पिता की मौत के मामले में जांच जारी है. साथ ही दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details