मालाखेड़ा (अलवर). थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर चारा लेने गई महिला से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. वहीं, महिला के पति ने जब इसका विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला किया गया. घायल को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है.
मालखेड़ा अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शेखर ने बताया कि एक व्यक्ति मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती है. जिसके सिर में चोट आई हैं. उसे अलवर रेफर कर दिया गया है. वहीं पीड़िता का इलाज किया जा रहा है. पीड़िता के ससुर ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधू खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी, जब वह खेत में चारा काट रही थी तो पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की. उसके हाथ की ऊंगली मुंह से काट दी. जब उसने मदद के लिए चिल्लाई तो उसका पति दौड़कर बचाने गया. जिससे उसके सिर पर चोटें आई हैं.