राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने बेटी को दिया था जन्म तो पति ने निकाल दिया घर से बाहर...अब फोन पर बोला तलाक...तलाक...तलाक - alwar news

अलवर के भिवाड़ी के गोधाना निवासी  शाहनाज को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने मे मुस्लिम एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.

अलवर न्यूज, alwar news
बेटा पैदा नहीं हुआ तो दे दिया तीन तलाक

By

Published : Feb 8, 2020, 10:07 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में एक महिला को बेटा नहीं होने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. जिले के गोधान निवासी शाहनाज को उसके पति ने फोन पर सिर्फ इस लिए ट्रिपल तलाक दे दिया, क्योंकि उसने अपनी कोख से बेटे को नहीं, बल्कि बेटी को जन्म दिया था.

बेटा पैदा नहीं हुआ तो दे दिया तीन तलाक

जानकारी के अनुसार शाहनाज को बेटी पैदा होने के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से यातनाएं दी जा रही थी. यहां तक की उसके पति ने उसे और उसकी बेटी को रखने की एवज में उसके पीहर वालों से 10 लाख रुपये की डिमांड तक कर डाली. जिसके बाद रुपये नहीं मिलने पर उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया.

पढ़ें-सीकरः जीएम ने रींगस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

वहीं 24 जनवरी को पीड़िता ने अपने पति को फोन किया कि शायद अब वो उसे और उसकी बेटी को अपना लेगा. लेकिन, उसके पति ने फोन पर उसे तीन बार तलाक बोलकर उससे तलाक ले लिया. वहीं उसने बताया कि उसके साथ दहेज को लेकर भी कई बार मारपीट भी की गई थी.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ाः बोरड़ा में सरपंच के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

जिसके बाद अब पीड़िता ने भिवाड़ी के महिला थाने में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ मुस्लिम एक्ट में मामला दर्ज करवाया है. शाहनाज के पिता साहुन खान ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 19 मार्च 2016 को अलवर जिले के बाड़ी पोखर निवासी रमजान के पुत्र सद्धिक खान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत की थी.

शादी में उसने एक ट्रैक्टर सहित अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था. शादी के डेढ़ साल बाद शाहनाज ने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे. आज महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details