बहरोड़ (अलवर). उपखण्ड के मांडण के महतावास गांव मे पैरोल पर आए पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद पति ने खुद भी जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि घायल पत्नी को जयपुर रेफर किया गया है.
मांडण थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के महतावास गांव में रोहिताश महाराष्ट्र से कोरोना काल के वाद पैरोल पर गांव आया था. रोहिताश शराब का आदि था. वह रोजाना शराब पीकर परिजनों से लड़ाई-झगड़ा करता था. शुक्रवार को रोहिताश शराब के नशे में घर आया और पत्नी से लड़ाई करने लगा.