अलवर.एनईबी थाना पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी को परेशान करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में लंबे समय से मृतका के परिजन पुलिस थाने में चक्कर लगा रहे थे.
अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने दिवाकरी निवासी प्रशांत उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया है. 8 साल पहले धनेटा निवासी धनराज का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी प्रशांत उर्फ दीपू से की थी. शादी के बाद से लगातार दीपू दहेज की मांग करने लगा. इसको लेकर आए दिन मारपीट करता था. वहीं कई बार परिवार के समझाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. इससे तंग आकर महिला ने 12 जून को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.सिरोही: पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, तीसरे दिन परिजन शव लेने को हुए तैयार
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की कर एक टीम का गठित की. मामले की जांच पड़ताल के बाद पति द्वारा तंग करना परेशान करने का मामला सामने आया. इस पर पुलिस ने पति प्रशांत खांब्रा निवासी मुल्तान नगर दिवाकरी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पति कई दिनों से फरार चल रहा था. इसलिए पुलिस टीम ने कई जगह पर छापे मारे और उसे गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें.अलवरः 4 लाख रुपए और एक बाइक ले उड़े किराएदार, मकान मालिक ने थाने में दी शिकायत
आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद मृतका के परिजनों ने कहा कि इसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. जब तक आरोपी को सजा नहीं मिलेगी, उनकी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी.