राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अलावड़ा में 11 हजार केवी लाइन में फाल्ट आने से लाखों के घरेलू उपकरण जले - अलवर हिंदी न्यूज

अलवर के अलावड़ा गांव में 11 हजार केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आने से कई घरों के विद्युत उपकरण जल गए. क्षेत्र वासियों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद लाइट सुचारू नहीं की गई है.

Rajasthan News, अलवर हिंदी न्यूज
अलावड़ा में फाल्ट आने से लाखों के उपकरण जले

By

Published : Jan 4, 2021, 4:08 PM IST

अलवर.रामगढ़ उपखंड के अलावड़ा गांव में रविवार की रात हुई बारिश क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बनकर आई. बारिश के कारण घरेलू विद्युत लाइट में 11 हजार केवी का फाल्ट आने से लाखों रुपए के घरेलू उपकरण जल गए. स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर बार-बार शिकायत की लेकिन कोई अधिकारी लाइन सुचारू करने मौके पर नहीं पहुंचा.

प्रजापत मोहल्ले की लाइट के लिए तिलवाड मोड़ के समीप लगे ट्रांसफार्मर में रविवार की रात को करीब 8 बजे बरसात के बाद विद्युत फाल्ट होने के कारण 11000 केवी का करंट दौड़ गया. जिससे अनेक उपभोक्ताओं के घरों में लगे बिजली उपकरण जल गए. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें.नाबालिग ने जहरीला पदार्थ का किया सेवन..मौत

मोहल्ले वासियों ने बताया कि रात को बारिश हो रही थी. उसी समय विद्युत फॉल्ट हो गया. जिससे एलईडी, ट्यूब लाइट, मोबाइल चार्जर के अलावा प्रजापत मोहल्ले के अनेक घरों के उपकरण जल गए. इस बारे में उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग की ओर से जारी टोलफ्री नंबर पर बार-बार शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन की लेकिन इसके बावजूद दोपहर तक लाइट को सुचारू नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details