राजगढ़ (अलवर).जिले में होली के मौके पर 'होली मिलन समारोह' और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 'होली री सांझ' का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम कला संगम राजगढ़ और श्री ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे की ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजगढ-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजनों से हमारी संस्कृति बनी रहती है. इस प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र में होते रहने चाहिए. जिससे आने वाली पीढ़ी भी संस्कारित हो और भाईचारा और मेल मिलाप बना रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ संजय राजस्थानी ने गणेश वंदना से किया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली के गीतों और भजनों की प्रस्तुतियां दी. होली के गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया. अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.