बहरोड़(अलवर).हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर (Arrested on production warrant from Jaipur Jail) गिरफ्तार किया है. जिस पर व्यापारी को धमकी देने और उससे अवैध वसूली करने का आरोप है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से ही बदमाश फरार चल रहा (Historysheeter Vikram Laden arrested) था. उक्त मामले में बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि विक्रम लादेन पहाड़ी पिछले कई महीनों से मामले में फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है.
वहीं, उन्होंने बताया कि भिवाड़ी पुलिस की डीएसटी टीम ने जयपुर की स्पेशल टीम को लादेन की लोकेशन जयपुर में होने की जानकारी दी थी. जिस पर जयपुर पुलिस ने दो दिन (Historysheeter Vikram alias Laden arrested) पहले बदमाश को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सोमवार की शाम को विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस ने जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इधर, बदमाश को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है, ताकि उससे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा सके.