राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: हिंदू संगठनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप केस में पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए

विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठनों ने रामगढ़ में नाबालिग से रेप के बाद उसके पिता के हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. हिंदू संगठनों ने पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने के साथ पीड़ित युवती को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली सहायता शीघ्र दिलाने की मांग भी की.

alwar news,  rajasthan news,  alwar gangrape case,  ramgarh gangrape case,  gangrape case with a minor in alwar,  Vishwa Hindu Parishad
हिंदू संगठनों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप केस में पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए

By

Published : Jun 26, 2020, 10:56 PM IST

अलवर. विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को रामगढ़ में नाबालिग पीड़िता से रेप के बाद उसके पिता के हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. हिंदूवादी संगठन पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए. संगठन के प्रतिनिधियों ने परिवार जनों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा.

पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग

विहिप नेताओं ने कहा कि पीड़िता को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग विश्व हिंदू संगठन पुरजोर तरीके से उठाएगा. रामगढ़ में बुधवार को पीड़ित के पिता का शव पेड़ पर लटका मिला था. इस मामले में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जयपुर क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय और प्रांतीय अध्यक्ष प्यारेलाल, प्रांतीय संगठन मंत्री राजाराम ने जिला स्तरीय हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ में मृतक के तीये की बैठक में सांत्वना देने पहुंचे.

पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद पेड़ पर लटका मिला था पिता का शव, हिंदू परिषद ने परिजनों को दी सांत्वना

मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि पीड़ित युवती को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली सहायता शीघ्र मिले और पीड़ित युवती के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. मृतक की बड़ी बेटी की शादी 29 जून को होनी है. उसमें हिंदू समाज की तरफ से इस परिवार की सहायता की जाएगी और मृतक की हत्या के मामले में कोर्ट में केस का खर्चा भी हिंदू संगठन उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details