राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहलू खान केस पर गहलोत के ट्वीट पर बहरोड़ में हिन्दू संगठनों का विरोध

पहलू खान मॉब लिंचिग केस में 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट पर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई. जिसके बाद शुक्रवार को बहरोड़ उपखंड कार्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन चस्पा किया.

Gehlot tweet on pehlu case, पहलू पर गहलोत का ट्वीट

By

Published : Aug 16, 2019, 6:17 PM IST

बहरोड़ (अलवर).पहलू खान मॉब लिंचिग केस 6 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में भी सरकार ने निर्णय किया है कि हम वापस अपील करेंगे. जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई है.

पढ़ें- पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में मजबूती से पक्ष रखेगी सरकार...सीएम गहलोत ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

बहरोड़ उपखंड कार्यालय पर शुक्रवार को हिन्दू संगठनों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन चस्पा किया. उधर, हिन्दू संगठनों ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीतिकरण ठीक नहीं है. वहीं एसडीएम के नहीं होने पर ज्ञापन चस्पा कर धरने पर बैठकर रोष जताया और नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ता मौजूद रहें.जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता शामिल रहे.

गहलोत के ट्वीट पर हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध

पढ़ें- हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामलाः पिता की खुदकुशी के बाद धरने पर समाज और परिजन...तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ी​​​​​​​

गौरतलब रहे कि एक अप्रैल 2017 को बहरोड़ के चौक पर गौ तस्करी के शक पर पिटाई कर डाली थी. जिस पर इलाज के दौरान गोतस्कर पहलू खान की मौत हो गई थी. जिसके बाद अलवर सेंशन कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details