अलवर.जिले के रामगढ़ में बुधवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला था. उससे पांच दिन पहले मृतक की नाबालिग बेटी ने छेड़खानी और अश्लील हरकतों से तंग आकर कुएं में कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया था. बुधवार को विश्व हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने मृतक के तीए पर पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी.
हिंदू परिषद ने परिजनों को दी सांत्वना इस दौरान विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्यक्ष ने कहा कि ये कोई पहली घटना नहीं है. क्षेत्र में बच्चियों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से मांग करेंगे कि पीड़ित नाबालिग को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मिलने वाली सहायता शीघ्र मिले और पीड़ित के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी मिले.
पढ़ें-धौलपुर में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 440 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मृतक की बड़ी बेटी और पीड़ित युवती की बड़ी बहन की शादी जून में ही होनी है. ऐसे में हिंदू संगठन ने पीड़ित परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक की हत्या के मामले में कोर्ट में केस का खर्चा भी हिंदू संगठन ही वहन करेगा. साथ ही कहा कि लोग बच्चों की तरफ ध्यान नहीं देते, जिस कारण ऐसी घटनाएं सामने आती हैं.
पेड़ पर लटका मिला था पीड़िता के पिता का शव
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित लड़की के पिता का शव घर से 500 मीटर दूर पेड़ के लटका हुआ मिला था. परिजनों ने इस मामले में करीब 6 से अधिक लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. परिजनों ने बताया था कि बीती रात को किसी ने उन्हें घर के बाहर से आवाज लगाई थी. जिसके बाद वो घर से चले गए. फिर उसके बाद रात को वो घर नहीं लौटे. सुबह पड़ोस के लोगों ने बताया कि उनका शव पेड़ से लटका हुआ है.