राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा: गायों की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने हाईवे किया जाम...फिर जो हुआ... यहां पढ़ें

नीमराणा पुलिस ने गायों की तस्करी (Cow Smuggling in Neemrana) की सूचना पर हाईवे पर ट्रक-ट्रोला लगाकर वाहनों को रोक दिया. इससे हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि जब कथित ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें सुअर भरे हुए पाए गए. ट्रक को कब्जे में लेने के बाद रास्ता खोल दिया गया.

highway blocked by police
highway blocked by police

By

Published : Nov 8, 2021, 3:57 PM IST

बहरोड़. नीमराणा पुलिस को गायों की तस्करी (Cow Smuggling in Neemrana) की सूचना मिली पर हाईवे पर ट्रक ट्रोला लगाकर वाहनों को रोक दिया गया. जिससे हाइवे पर जाम लग गया. जब वाहनों की चैकिंग की गई, तो ट्रक में सुअर भरे हुए थे. इसके बाद रास्ता चालू कर दिया गया.

इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं. लोग कौतूहल वश अलग-अलग तरह के कयास लगाने लगे. हालांकि जल्द ही असली कारण का पता लग गया.

पढ़ें:अलवर के चूड़ी मार्केट की एक दुकान में लगी भीषण आग

नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल मुनेश ने बताया की बहरोड़ स्पेशल टीम की ओर से सूचना मिली कि गायों से भरा एक ट्रक नीमराणा की ओर आ रहा है. ट्रक को पकड़ने के लिए नीमराणा थाने के सामने ट्रक-ट्रेलर लगाकर जाम लगाया गया. लेकिन जैसे ही पुलिस ने ट्रक को रोक चेक किया तो उसमें सुअर भरे थे. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details