अलवर. जिले के रामगढ़ में 14 वर्षीय मासूम बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल (High speed tractor crushes 14 year old child) दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर मौत हो गई. विद्युत निगम के ठेकेदार और विद्युत निगम के अधिकारियों को विद्युत पोलों को हटाने के लिए कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मासूम बच्चा हादसे का शिकार हो गया. घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं.
घटना की सूचना पर बंसीलाल एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अस्पातल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने सीएचसी पर बालक का पोस्टमार्टम कराया. परिजनों का कहना है कि विद्युत पोल सागर मैरिज होम के सामने खाली खेत में पटक रखें हैं. विद्युत पोलों को लेने के लिए ट्रैक्टर दिनभर आते-जाते रहते हैं. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को इतनी तेज गति से चलाते हैं की उनको किसी की जान की कोई परवाह नहीं है. आबादी क्षेत्र में बिजली के पोलो को घरों के बाहर पटकना निगम की बड़ी लापरवाही है. लोग इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कई बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.