राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Alwar: बहरोड़ में तेज गति से आ रही कार ने हेड कांस्टेबल को मारी टक्कर, गंभीर घायल - दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर हादसा

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार को तेज गति से चल रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान एक कार ने हेड कांस्टेबल को टक्कर (Road Accident in Alwar) मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, निजी अस्पताल में उनका उपचार जारी है.

Road Accident in Alwar
Road Accident in Alwar

By

Published : Apr 29, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 12:18 PM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शुक्रवार को एक गाड़ी चालक ने हेड कांस्टेबल को टक्कर (Road Accident in Alwar) मार दी. घटना में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद हेड कांस्टेबल को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. यह घटना बहरोड़ के गुंति गांव के पास की है.

जानकारी के अनुसार जयपुर से दिल्ली मार्ग पर इंटर सेप्टर की टीम तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी. जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी को देखकर हेड कांस्टेबल ने उसे रुकवाने की कोशिश की, लेकिन स्पीड तेज होने के कारण चालक ने हेड कांस्टेबल यशपाल को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना लगते ही एडिशनल एसपी जगराम मीणा, नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, बहरोड़ थाना प्रभारी सोनी लाल मीणा मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- Road accident in Chaksu: निजी बस और बाइक में टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की उपचार दौरान मौत

घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है. बता दें गहलोत सरकार के आदेश पर 3 दिन तक ओवरलोड, बिना कागजात वाले वाहन और तेज स्पीड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गांव के पास हाईवे पर लगी इंटरसेप्टर गाड़ी कार्रवाई कर रही थी और इसी दौरान हादसा हो गया.

Last Updated : Apr 29, 2022, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details