बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में सचिन पायलट के समर्थकों की ओर से जगह-जगह विरोध किया जा रहा है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम के समर्थकों की ओर से पूतला जलाने व आगजनी करने के मामले को लेकर बानसूर में पुलिस की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के निर्देश पर बहरोड़ डीएसपी अतुल शाहू, बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा और माण्डंन थाना अधिकारी की ओर से क्यूआरटी टीम व आर ऐसी के जवानों की बानसूर के चौराहों पर तैनाती कई गई है.
वहीं, बानसूर में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस, क्यूआरटी टीम व आर ऐसी के जवानों की टीम की तरफ से बानसूर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिले में विधायक के खिलाफ किए गए विरोध को लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रही है.
इसी बात को लेकर बुधवार को बानसूर में बीएसपी के नेतृत्व में क्षेत्र में गस्त की गई है. डीएसपी अतुल शाहू ने बताया कि बानसूर में अशांति फैलाने को लेकर बानसूर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंगलवार को पूतला फूंका और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की है. ऐसे में बानसूर में अशांति व हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:राजस्थान : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संवेदनशील जिलों में भेजे गए पुलिसे के आला अधिकारी
पिछले दो से तीन दिनों के बीच राजस्थान में गहलोत सरकार और सचिन पायलट के बीच सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच सचिल पायलट का कांग्रेस की पार्टी से निकाला जाना उनके समर्थकों के लिए बड़ा घाव साबित हुआ है. जिसको लेकर लोग जगह-जगह पर गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. इसी को देखते हुई प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.