राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू किया हेल्पलाइन नंबर - Corona helpline number

अलवर में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. जहां मरीज या उसके परिजन 24 घंटे में कभी भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं.

alwar news, अलवर न्यूज़, अलवर खबर, हिंदी न्यूज़, कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर, विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरोना हेल्पलाइन नंबर, अलवर कोरोना हेल्पलाइन नंबर, Alwar news, Hindi news, Helpline Number for Corona Patients, Legal services authority, Corona helpline number, Alwar Corona Helpline Number
कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : May 13, 2021, 11:05 PM IST

अलवर.अलवर में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच मरीज और उनके परिजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी मरीज या उसके परिजन 24 घंटे में कभी भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं. अब तक इन नंबरों पर ढाई सौ से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. इनमें से 190 मामलों में मरीज और उनके परिजनों को मदद उपलब्ध कराई गई है.

कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर

अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. इस समय अलवर जिले में 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. इन बिगड़ते हालातों को देखते हुए लगातार प्रशासन के प्रति लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है. साथ ही प्रशासन और सरकार के सभी प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलवर में विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आया है. विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. जिस पर कोई भी मरीज या उसके परिजन संपर्क कर मदद मांग सकते हैं. मरीज 8306002102 और 0144-2940098 पर अपनी शिकायत या परेशानी दर्ज करा सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे. विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मरीज और उसके परिजन की परेशानी दर्ज करेंगे और उसको मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें -महामारी में मदद : अमेरिका में बैठे प्रवासियों ने अलवर के अस्पताल में पहुंचाए मेडिकल उपकरण

बता दें कि अभी तक इन नंबरों पर ढाई सौ से अधिक शिकायत दर्ज हो चुकी हैं. जिनमें से 190 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. इस पर विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, दवाइयों के लिए मरीज और उनके परिजन खासे परेशान हैं. ऐसे में इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मरीज की जानकारी दर्ज कर ली जाती है. जैसे ही बेड पर जरूरत के हिसाब से जगह खाली होती हैं. तो उनकी सूचना रोगी के परिजनों को दी जाती है. इसके अलावा दवाई, भोजन, पानी, राशन, इंजेक्शन सहित अन्य जरूरी चीजें भी विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से लगातार मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details