अलवर.अलवर में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच मरीज और उनके परिजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी मरीज या उसके परिजन 24 घंटे में कभी भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क कर सकते हैं. अब तक इन नंबरों पर ढाई सौ से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. इनमें से 190 मामलों में मरीज और उनके परिजनों को मदद उपलब्ध कराई गई है.
अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. इस समय अलवर जिले में 10 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. इन बिगड़ते हालातों को देखते हुए लगातार प्रशासन के प्रति लोगों का विरोध भी देखने को मिल रहा है. साथ ही प्रशासन और सरकार के सभी प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए अलवर में विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आया है. विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. जिस पर कोई भी मरीज या उसके परिजन संपर्क कर मदद मांग सकते हैं. मरीज 8306002102 और 0144-2940098 पर अपनी शिकायत या परेशानी दर्ज करा सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे. विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी मरीज और उसके परिजन की परेशानी दर्ज करेंगे और उसको मदद उपलब्ध कराई जाएगी.