बहरोड़ (अलवर). नीमराना के दर्जन भर गांवों में रविवार की शाम को अचानक से बदला मौसम औक जमकर बारिश हुई. बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. इससे किसानों की बोई गई सरसों की फसल को नुकसान भी हुआ है तो वहीं आगामी गेहूं की फसल को फायदा भी होगा.
नीमराणा उपखंड क्षेत्र के भीमसिंहपुरा और माजरा कान्हावास सहित आसपास गांवों में रविवार की शाम को करीब 6 बजे के बाद अचानक से बदले मौसम के मिजाज के चलते एकाएक तेज हवा के झोंकों के साथ घंटेभर बौछार के साथ तेज बारिश हुई. बारिश से किसानों की ओर से हाल ही में खेत जुताई, सिंचाई कर रबी की फसलों की उपज को लेकर चना सरसों की बुवाई की गई. बुवाई को दुपट हो जाने से किसानों को दुबारा से खेतों में खाद बीज करने का नुकसान उठाना पड़ेगा.