राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमराणा क्षेत्र में मौसम बदला..जमकर हुई बारिश - Alwar news

नीमराणा क्षेत्र में रविवार सुबह अचानक मौसम और जमकर बारिश शुरू हो गई. बारिश से किसानों की सरसों की फसल खराब हो गई लेकिन गेंहू की फसल के लिए इसे उपयोगी बताया जा रहा है.

नीमराणा में बारिश,  बारिश से बढ़ी ठंड, alwar neemrana news
नीमराणा में जमकर हुई बारिश

By

Published : Oct 24, 2021, 9:24 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराना के दर्जन भर गांवों में रविवार की शाम को अचानक से बदला मौसम औक जमकर बारिश हुई. बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. इससे किसानों की बोई गई सरसों की फसल को नुकसान भी हुआ है तो वहीं आगामी गेहूं की फसल को फायदा भी होगा.

नीमराणा उपखंड क्षेत्र के भीमसिंहपुरा और माजरा कान्हावास सहित आसपास गांवों में रविवार की शाम को करीब 6 बजे के बाद अचानक से बदले मौसम के मिजाज के चलते एकाएक तेज हवा के झोंकों के साथ घंटेभर बौछार के साथ तेज बारिश हुई. बारिश से किसानों की ओर से हाल ही में खेत जुताई, सिंचाई कर रबी की फसलों की उपज को लेकर चना सरसों की बुवाई की गई. बुवाई को दुपट हो जाने से किसानों को दुबारा से खेतों में खाद बीज करने का नुकसान उठाना पड़ेगा.

पढ़ें.Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी ओलों की बरसात!

बारिश से गांवों के रास्तों खेतों में लबालब पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से गड्डों में कीचड़ हो गया. लोगों का सामान्य कामकाज भी बाधित हुआ. वंही कई जगह टिन शेड और पेड़ भी उखड़ गए. बारिश से हुए नुकसान से किसान भी चिंतित हो गए हैं. जबकि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश कारगर भी साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details